Barh

Apr 18 2023, 18:06

बाढ़ के निजी विद्यालय मिलेनियम फोर्ड में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत

बाढ़ : महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर एंड वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा पूरे भारतवर्ष में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है यह जानकारी संस्था की सचिव प्रीति रानी के द्वारा दिया गया।

इसी कड़ी में आज बाढ़ के निजी विद्यालय मिलेनियम फोर्ड में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरुआत किया गया योग प्रशिक्षण योग प्रशिक्षक जयप्रकाश कुमार एवं आकाश कुमार के द्वारा दिया गया इनके द्वारा विद्यार्थियों के सामने विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया गया एवं योग के महत्व के बारे में बताया गया।

संस्था के कोषाध्यक्ष इंजीनियर सौरभ कुमार के द्वारा बताया गया कि इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्था के द्वारा निरंतर चलता रहेगा संस्था के संरक्षक मुकुंद कुमार ने मिलेनियम फोर्ड स्कूल के प्रधानाचार्य भोला शंकर मिश्र डायरेक्ट गोपाल प्रसाद एवं चेयरमैन रमेश प्रसाद को कार्यक्रम में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

बाढ़ से ब्रजकिशोर पिंकू

Barh

Apr 16 2023, 19:36

बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के तत्वावधान में राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाएँ एवं व्यापारिक सुरक्षा विषय को लेकर विशेष चिंतन बैठक का हुआ आयोजन


बाढ़ : बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के तत्वावधान में राज्य के प्रमुख मंडियो के प्रबुद्ध व्यवसायियों की राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाएँ एवं व्यापारिक सुरक्षा विषयक विशेष चिंतन बैठक प्रकाश वाटिका, गोला रोड, बाढ़ (पटना) में संघ के वरीय उपाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 

इस कार्यक्रम का उद्घाटन गंगा प्रसाद पूर्व राज्यपाल सिक्किम ने किया। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वेश कुमार सिंह, विधान पार्षद एवं रणविजय साहु, विधायक ने व्यवसायी प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया| 

उक्त अवसर पर संघ के महामंत्री नवीन कुमार ने अपने उद्बोधन में राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता प्रकट करते हुए बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के क्रियाकलापों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला| 

कार्यक्रम में पधारे संघ के अन्यान्य पदाधिकारियों एवं विभिन्न मंडियों से आये हुए व्यवसायी प्रतिनिधियों ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर क्षोभ एवं आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि आपराधिक घटनाओं से राज्य के व्यवसायी दहशत में है तथा अपनी जान माल की सुरक्षा के प्रति सशकित हैं साथ ही आपराधिक घटनाओं का प्रतिकूल असर व्यवसायी माहौल पर भी पड़ रहा है| 

वहीं सरकार से पुरजोर शब्दों से मांग की गई कि आपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस प्रशासन को चुस्त एवं दुरुस्त किया जाए| व्यवसायी मंडी में पुलिस चौकी का स्थापना एवं सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया जाय| मंडियों एवं बैंक के आसपास के क्षेत्रों में सघन पुलिस गश्ती की व्यवस्था की जाय तथा इच्छुक व्यवसायियों को शस्त्र लाइसेंस प्रदान किया जाय|

 इसके साथ ही बैठक में बाढ़ के एक दाल मिल में बड़ी राशि की लूट, खुसरूपुर के एजेंसी मालिक के मुंशी से लाखों रुपए की लूट, गुलाबबाग के गल्ला व्यवसायी से मुरलीगंज में लाखों की लूट आदि घटनाओं में किसी तरह का सुराग पाने में पुलिस प्रशासन की विफलता पर क्षोभ प्रकट करते हुए उक्त घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं लूटे गए राशि की बरामदगी की मांग पुलिस प्रशासन से की गयी| बैठक में विभिन्न मंडियो के लगभग 500 व्यवसायी प्रतिनिधि शामिल हुए |

   

बैठक के प्रारम्भ में आगत विशिष्ट अतिथि एवं विभिन्न व्यावसायिक संगठन के प्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ, सॉल एवं अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया|

  

उक्त अवसर पर उपस्थित संघ के पदाधिकारियों एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों में जिनका नाम उल्लेखनीय हैं उनमें उपाध्यक्ष संतोष कुमार सुरेका एवं रामचंद्र प्रसाद, मंत्री- संजय कुमार एवं जितेंद्र कुमार गुप्ता, संगठन मंत्री - राजेंद्र कुमार राजा, संयुक्त मंत्री-जितेंद्र कुमार गुप्ता, खुसरूपुर, राहुल कुमार, पटना, धर्मेंद्र कुमार मुन्ना, सिवान एवं संजय कुमार, बाढ़, निखिल कुमार बाढ़, संजय कुमार गौशाला अध्यक्ष, नगर परिषद, बाढ़, सुनील देव एवं कृष्ण मुरारी ठाकुर बाढ़, संघ के कार्यालय मंत्री शिव नंदन प्रसाद, सहायक सुनील कुमार, सत्य प्रकाश चौधरी एवं महेश कुमार शाहनी आदि का नाम प्रमुख हैं|

बाढ़ से ब्रजकिशोर पिंकू

Barh

Apr 15 2023, 15:56

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित गणना की शुरुआत अपने पैतृक आवास बख्तियारपुर से की

बाढ़: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित गणना के शुरुआत अपने पैतृक आवास बख्तियारपुर से की है।

जाति आधारित करना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद अपने अपने बेटे और सहित भाई उनके परिवार की गणना कराई। और जाति जनगणना से जुड़े 17 सवालों का जवाब दिया।

 मुख्यमंत्री के बख्तियारपुर पहुंचते ही देश का नेता कैसा हो नीतीश कुमार जैसा होकर नारा लगने लगा। इसके बाद नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर कहा कि वह प्रधानमंत्री वाले नारे मत लगाएं। हम विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए है। 

उन्होंने कहा कि 15 मई तक जाति गणना पूरी हो जाएगी। जिसके बाद इससे जो डाटा सामने आएगा। 

गणना में गरीब लोगों को देखा जाएगा और फिर उसकी मदद की जाएगी।कई राज्य देख रहे हैं कि बिहार में जाति आधारित गणना हो रही है। यह काम ठीक से हो गया तो बाकी राज्य भी जाति आधारित गणना करवाएंगे।

Barh

Apr 15 2023, 13:15

बच्चे के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट कई घायल


संवाद सहयोगी बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के चकनवादा गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।जिसमें लगभग 8 लोग घायल हो गए। थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बच्चों के विवाद में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष द्वारा लिखित आवेदन दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Barh

Apr 15 2023, 13:15

पर्यावरण एवं वन विभाग के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों से करवाया जाता है बाल मजदूरी

बाढ़ के पंडारक प्रखंड कार्यालय से सटे पर्यावरण एवं वन जलवायु परिवर्तन विभाग के कार्यालय परिसर इलाके में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों से प्लांट लगाने वाले पॉलिथीन में मिट्टी भरवाने का काम करवाया जाता है

इलाके के बच्चे अब फूलना जाकर चंद पैसे कमाने के लिए दिनभर पॉलिथीन बैग में मिट्टी भरने का काम करते हैं छोटे-छोटे बच्चों ने बताया कि 100 पॉलिथीन बैग में मिट्टी भरने पर उन्हें ₹30 दिया जाता है

मामले पर पदाधिकारी ने चुप्पी साध दी है वही मामले को लेकर जब अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार से बात की गई तो उन्होंने इसकी शिकायत जिला कार्यालय से किए जाने की बात कही है/

Barh

Apr 15 2023, 13:09

10 महीने से अमृत सरोवर जीर्णोद्धार का काम अधर में लटका, बरसात आने पर फिर होगी परेशानी

संवाद सहयोगी बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड अंतर्गत ग्वासा शेखपुरा पंचायत के धानुक टोली चौक के पास सड़क किनारे अमृत सरोवर के जीर्णोद्धार का काम वर्ष 2022 -23 योजना के तहत सड़क किनारे बोर्ड लगा कर शुरू तो कर दिया गया।

लेकिन ज्यादा पानी का हवाला देकर बीच में काम को छोड़ दिया गया। अब तालाब का पूरा पानी सूख जाने के बावजूद भी काम शुरू नहीं किया जा रहा है।जिसके चलते योजना अधर में लटक गई है।

इस योजना पर कुल 113340 खर्च होंगे और मनरेगा योजना से शाम की स्वीकृति मिल जाने के बावजूद भी आज भी काम अधर में लटका हुआ है। इलाके के पंचायत समिति सदस्य गुड्डू कुमार के द्वारा इस योजना का प्रारंभ किया तो गया था लेकिन योजना आधा अधूरा पड़ा हुआ है।गुड्डू कुमार का कहना है

कि बीच में तकनीकी परेशानी आ जाने के चलते काम रुका हुआ है। वहीं मनरेगा पदाधिकारी से जब मामले पर बात की गई तो उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं बताया। पदाधिकारी ने बताया कि फिर से जानकारी लेकर वस्तु स्थिति बताई जाएगी। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने में काम में देरी होने के चलते आक्रोश है।

Barh

Apr 15 2023, 13:07

गाली गलौज तोड़ फोड़ तथा जान से मारने की धमकी देने को लेकर थाने में की गई शिकायत

बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के कोंदी पंचायत में तोड़ फोड़ एवं गाली गलौज की घटना तथा जान से मारने की घटना को लेकर पंडारक थाने में कोंदी निवासी शंभूनाथ ने एक लिखित शिकायत की है।

लिखित आवेदन में कहा गया है कि असामाजिक एवं आपराधिक प्रवृति के रामा यादव नाम का व्यक्ति 12 अप्रैल को 4 बजे शाम में सामुदायिक भवन पंचायत कार्यालय कोंदी में आकर कोंदी पंचायत के मुखिया, जो कि शंभूनाथ के भाई है, को गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दी है।

इतना ही नहीं कार्यालय आकर ईंट पत्थर चलाया गया और वहां खड़ी चारपहिया वाहन को तोड़ दिया गया। इस बाबत लिखित आवेदन में कहा गया है कि रामा यादव मनबढ़ एवं आपराधिक छवि का व्यक्ति है,

जो पूर्व में भी ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है, जिसके कारण वह जेल भी जा चुका है। इस बाबत पंडारक थाने में आवेदन देकर उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

Barh

Apr 11 2023, 11:16

दो छोटी-छोटी बच्ची पहुंची थाने, पड़ोसी पर मारपीट किए जाने की शिकायत की

बाढ़ : बाढ़ थाना परिसर में सोमवार की संध्या दो छोटी छोटी बच्ची थाना पहुंचकर रोने लगी। पुलिस के द्वारा पूछे जाने पर बताया कि वह वाजिदपुर मोहल्ला की रहने वाली है। उसके पिता महेश पासवान की करीब7 साल पहले मौत हो गई थी। 

गरीब होने के चलते उसकी मां फसल कटाई के लिए दूसरे गांव गई हुई है। वहीं बगल के एक पड़ोसी दोनों बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट और गाली गलौज करते हैं।साथ ही बार-बार जान मार देने की धमकी देते हैं। 

पुलिस के सामने दोनों बच्चे जब रोने लगी तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को पुलिस वाहन पर बैठा कर मामले की छानबीन करने के लिए मौके वारदात पर पहुंच गई। बच्चियों के रोने धोने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाश पड़ोसी को सबक सिखाया जाने की बात कही।

बाढ़ से ब्रजकिशोर पिंकू

Barh

Apr 11 2023, 11:00

जन वितरण दुकानदार से मांगी रंगदारी, जबरन अनाज भी उठाकर ले गए

बाढ़ : बाढ़ के नवादा पंचायत अंतर्गत लाला बागी गांव के जन वितरण दुकानदार सरवन कुमार ने बाढ़ पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए जानमाल की रक्षा की भी मांग की है। 

सरवन का कहना है कि बगलगीर रविंद्र महतो के द्वारा अक्सर उनके साथ जातिसूचक गाली गलौज देते हुए मारपीट करते है। 50 हजार की रंगदारी मांगी जा रही है। 

एक दिन पहले रविंद्र ने जबरन कंट्रोल का अनाज लेकर जाने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। 

पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।

बाढ़ से ब्रजकिशोर पिंकू

Barh

Apr 08 2023, 19:19

बाढ़: सरकारी मध्य विद्यालय डुमरिया स्कूल के छात्र पेश कर रहे स्वच्छता की नजीर

बाढ़: हाथों की सफाई इस समय कितनी जरूरी है ये बात आपको एक बच्चा भी बचा सकता है। हमें अपने हाथों की साफ-सफाई को लेकर जागरूक रहना होगा।

 कुछ ऐसी ही जागरूकता बाढ़ के एक सरकारी स्कूल उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया के बच्चों में देखी जा रही है। यहां लगे हाथ धोने के एक खास सिस्टम की वजह से जहां छात्रों में हाथ धोने की अच्छी आदत पड़ रही है, वहीं इससे पानी की बचत भी हो रही l इसमें हाथों की सफाई भी शामिल हैं। यहां के सरकारी स्कूल के छात्र लोगों के बीच साफ-सफाई की मिसाल पेश कर रहे हैं। यहां के बाढ़ प्रखंड के टाल इलाके इलाके में स्थित 300 छात्र हाथ की सफाई की जरूरत से पूरी तरह वाकिफ हो चुके हैं।

नव नियुक्त शिक्षक उमेश कुमार बताते हैं कि छात्रों को 20 सेकेंड तक हाथ धोने के लिए प्रेरित करता है। इतना ही नहीं इसमें पानी बचाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा हैl

 इसमें एक हैंड वॉश स्टेशन बनाया गया है, जिसमें एक साथ 14 छात्र अपने हाथ धो सकते हैं। इस दौरान छात्रों को साबुन से अच्छी तरह से अपने हाथ धोने होते हैं। इसमें इस तरह की भी व्यवस्था है कि अगर कुछ ही छात्रों को हाथ धोना है तो बाकी की पानी सप्लाई बंद की जा सकती है।